shikshaportal.mp.gov.in, School Education Portal, RTE, Scholarship, Yojana

Read All Latest Updates Regarding Sarkari Yojana | Scholarship | Admission | Latest News

Read Latest News Regarding IPL 2021

Old Age Pension Yojana Madhya Pradesh - Online Application Form, Eligibility, Benefits

Madhya Pradesh Old Age Pension Yojana Online Registration Open. Visit to Official Website http://pensions.samagra.gov.in/ And Submit Bridha Pension Scheme Application Form. Check Complete details regarding Old Age Pension Yojana MP below.

Image result for old age pension scheme mp

Madhya Pradesh Old Age Pension Yojana Online Registration

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में । आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे  "मध्य प्रदेश वृद्धावस्‍था पेंशन योजना" के बारे में ये योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निकाली  गयी योजना है जिसमे मध्यप्रदेश के बुजुर्गो को ससक्त व वृद्धावस्‍था में होने वाली फाइनेंसियल समस्याओ का समाधान करना है। आइये जानते है इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी । 


वृद्धावस्‍था पेंशन योजना (Old Age Pension Scheme) 


यह योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा  निकली गयी योजना है जिसमे मध्यप्रदेश के निवासी  वृद्ध लोगो को सरकार द्वारा कुछ  राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी । योग्य आवेदक को सीधे उसके बैंक अकाउंट में 300 रुपए पेंशन की राशि ट्रांसफर की जाएगी ।   

वृद्धावस्‍था पेंशन योजना में भाग लेने के लिए आवश्यक योग्यताएं

  • आवेदक की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए ।
  • आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • यह योजना केवल वृद्ध लोगो के लिए ही निकली गयी है ।
  • आवेदक गरीबी रेखा से (BPL) निचे होना  चाहिए ।

वृद्धावस्‍था पेंशन योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड ।
  • निवास प्रमाण पत्र क्यों की ये योजना केवल मध्यप्रदेश के निवासियों के  लिए है ।
  • जन्म प्रमाण पत्र या कोई भी ऐसा दस्तावेज जिसमे सही सही जन्म दिनांक हो ।
  • आवेदक किसी भी बैंक की पास बुक ।
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो । जो हल ही में खींची गयी हो जिस पर दिनांक लिखी गयी हो ।
  • बीपीएल राशन कार्ड ।

वृद्धावस्‍था पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट "समाग्रा पेंशन पोर्टल" पे जाये ।
  • एप्लीकेशन  फॉर्म के लिंक पर क्लिक करे ।
  • एप्लीकेशन फॉर्म खुलने पर उसमे पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरे ।
  • मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करे ।
  • जानकारी को ध्यान से पढ़ कर सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
  • आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होंगे ।
  • अपनी रिसिप्ट प्राप्त कर उसे सम्भाल कर रखे ।

वृद्धावस्‍था पेंशन योजना की आवश्यक नियम व शर्ते :-

  • योजना में भाग लेने के लिए आवेदक की आयु 60 वर्ष या इससे ऊपर होनीचाहिए ।
  • आवेदक का बी पी एल में होना आवश्यक है । 
  • यह योजना पूर्णतया मध्यप्रदेश सरकार के अधीन है अतः योजना में किसी भी प्रकार का बदलाव या कोई भगी अंतिम निर्णय सरकार के अधीन है ।
  • योजना के सम्पूर्ण जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर दी जाएगी जिसमे लाभार्थियों की सूचि  व अन्य सभी जानकारी इसी से ही प्राप्त होगी । 


5 comments: