shikshaportal.mp.gov.in, School Education Portal, RTE, Scholarship, Yojana

Read All Latest Updates Regarding Sarkari Yojana | Scholarship | Admission | Latest News

Read Latest News Regarding IPL 2021

[रजिस्ट्रेशन] इंदिरा किसान ज्योति योजना मध्य प्रदेश - पंजीकरण फॉर्म [PDF Download]

[Registration] Indira Kisan Jyoti Yojana Madhya Pradesh - Download Application Form PDF. मध्यप्रदेश इंदिरा किसान ज्योति योजना ऑनलाइन आवेदन करें | Apply Online For MP Indira Kisan Jyoti Yojana Before Last Date.

Indira Kisan Jyoti Yojana Madhya Pradesh - Online Registration Form

MP Government launched Madhya Pradesh Indira Kisan Jyoti Yojana. So, Farmers can submit Indira Kisan Jyoti Yojana MP Online Registration Form through the official website. Check complete details regarding MP Indira Kisan Jyoti Scheme in this article.

अभी हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के बिजली बिल को आधा करने के लिए इंदिरा किसान ज्योति योजना 2019 को शुरू किया है। Indira Kisan Jyoti Yojana MP का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे किसान अच्छी खेती कर सके। इस योजना से न केवल किसान भाइयों को आर्थिक मदद मिलेगी, उनको अपने बिजली के बिल में भी छूट मिलेगी।
इंदिरा किसान ज्योति योजना मध्य प्रदेश सारांश:
योजना का नामइंदिरा किसान ज्योति योजना
लांच तिथिफरवरी 2019 में
योजना की घोषणामुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा
कब से लागूअप्रैल 2019
कुल बजट7,117 करोड़ रूपये
संबंधित विभागमध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग
अधिकारिक वेबसाइटhttp://www.mpenergy.nic.in/

MP Indira Kisan Jyoti Yojana की मुख्य विशेषताएं-

इंदिरा किसान ज्योति योजना मध्यप्रदेश की विशेषताएं निम्नलिखित है:

Best MP Current GK Book
  • किसानों के बिजली बिल का आधा:
ऐसे कृषि उपभोक्ता जोकि 10 हार्स पावर तक के कृषि पंप का उपयोग करते हैं। इस योजना में उन किसानों के बिजली बिल की राशि को आधा कर दिया गया है। यानि उन्हें 50% तक की छूट दी जा रही है। अभी तक सिंचाई के लिए उन्हें 88 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली प्रदान की जाती थी, अब इस दर को घटाकर 44 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है।
  • Indira Kisan Jyoti Yojana के लाभार्थी:
इस योजना में 5 हार्स पावर से लेकर 10 हार्स पावर तक के कृषि पंप का उपयोग करने वाले किसानों को लाभ पहुँचाया जाएगा। जोकि स्थायी एवं अस्थायी दोनों होंगे। जिसमें से 5 हार्स पावर वाले 16 लाख लाभार्थी होंगे और 5 से 10 हार्स पावर वाले 3 लाख स्थायी और 2 लाख अस्थायी कृषि पंप वाले किसान होंगे।
  • पांच हार्स पावर के कृषि पंप उपभोक्ताओं के लिए:
यदि किसान कृषि पंप के लिए स्थायी रूप से 5 हार्स पावर की बिजली की खपत करता है। तो उन्हें प्रतिवर्ष 46,055 रूपये का बिजली बिल चुकाना होता था। जिसमें से वे 7 हजार रूपये चुकाते थे और बाकी का सरकार द्वारा दिया जाता था। किन्तु अब उन्हें 3,500 रूपये का सालाना बिजली बिल चुकाना होगा और बाकी का राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  • 5 से 10 हार्स पावर के कृषि उपभोक्ताओं के लिए:
यदि लाभार्थी 10 हार्स पावर की बिजली की खपत करते हैं तो उन्हें पहले प्रतिवर्ष 1,400 रूपये प्रति हार्स पावर देने होते थे। जोकि अब घटकर 700 रुपये हो गया है। और साथ ही ऐसे किसान जोकि अस्थायी रूप से कृषि उपभोक्ता हैं। उन्हें 1.92 रूपये प्रति यूनिट देना होगा, जोकि पहले 3.84 रूपये प्रति यूनिट था।
  • सब्सिडी में बढ़ोत्तरी:
किसानों के लिए जो सब्सिडी दी जाती है वह पहले 9 हजार 700 करोड़ रूपये की थी। अब वह बढ़कर 10 हजार 400 करोड़ रूपये हो सकती है। इसका लाभ राज्य के कम से कम 19 लाख लोगों को प्राप्त होगा।
  • बिजली बिल की सुविधा:
ऐसे लोग जो ग्रामीण क्षेत्र से हैं और साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति से संबंध रखते हैं। तो ऐसे 1 हेक्टेयर भूमि वाले 5 हार्स पावर तक के कृषि पंप चलाने वाले लगभग 8 लाख लाभार्थियों को पहले की तरह कोई बिजली बिल नहीं चुकाना होगा। उनके लिए यह पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा।

Indira Kisan Jyoti Yojana Madhya Pradesh पात्रता मापदंड-

इंदिरा किसान ज्योति योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित पात्रता मानदंड होना आवश्यक है।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इसके साथ ही लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखने वाला एक किसान होना चाहिए।
  • इस योजना में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को भी लाभ प्राप्त होगा।
  • उसके पास कृषि पंप से संबंधित दस्तावेज होने जरुरी है।
इस योजना के तहत 5 हॉर्स पावर एवं 10 हार्स पावर वाले कृषि पंप लगाने वाले लोगों को लाभ प्रदान किया जायेगा। इसलिए किसानों को अपनी जमीन एवं वहां उपयोग होने वाले कृषि पंप के बारे में भी जानकारी देनी होगी। इसके लिए वे बिजली कनेक्शन का बिल भी दिखा सकते हैं।

MP Indira Kisan Jyoti Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज-

  • आवेदक को आवसीय प्रमाण पत्र (पते का प्रमाण या मूल निवासी प्रमाण पत्र)
  • जमीन एवं वहां उपयोग होने वाले कृषि पंप की जानकारी
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • बिजली का बिल (Electricity Bill)

Indira Kisan Jyoti Yojana Madhya Pradesh के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. इंदिरा किसान ज्योति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट mpenergy.nic.in में जाना होगा।
  2. यहाँ आपको इस योजना में आवेदन किस तरह से कर सकते हैं। एवं इसके दिशा-निर्देश क्या होंगे सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
  3. इसके साथ ही आप इस पोर्टल से इंदिरा किसान ज्योति योजना आवेदन फॉर्म भी प्राप्त कर सकते हैं।
  4. जिसके बाद, आप Application Form को सावधानी से भर कर इसे ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।
  5. इंदिरा किसान ज्योति योजना को मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के गरीब किसानों को बेहतर कृषि के लिए बिजली की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किया है। ताकि किसानों पर बिजली बिल का अधिक भार ना हो और वे अच्छे से कृषि कर सकें।
मध्य प्रदेश की सभी योजनओं के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है | हम आपको एमपी राज्य की सभी सरकारी योजना और स्कालरशिप की पूरी जानकारी देगे |

No comments:

Post a Comment